उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि मां चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) के जन्मदिवस 23 दिसंबर 2021 के शुभ अवसर पर कृषकों को सम्मानित किए जाने हेतु किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अंतर्गत किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कर्वी के मंदाकिनी गेस्ट हाउस कालूपुर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम में जनपद में रबी एवं खरीफ फसलों पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाना है तथा कार्यक्रम में किसानों से संबंधित कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार करते हुए इन योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई जाएंगी एवं संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों के स्टाल/ प्रदर्शनी लगाने के साथ ही विभागीय तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.