राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय छह दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण का आयोजन रविवार आज से शनिवार को तैयारी बैठक समपन्न।बैठक में प्रशिक्षण को दिया अंतिम रूप रविवार प्रातः से होगा 6 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आगाज।छीपाबडौद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की रूप रेखा तैयार करनें हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता ओर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव के मार्गदर्शन में ओर ब्लॉक आर.पी.एवं शिविर प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा के सानिध्य में तैयारी बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया।शिविर मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार शनिवार को सम्पन्न बैठक में प्रशिक्षण दल के सदस्य के रूप में ट्रैनर श्रीमती संगीता गौतम,लीला मेहरा,सुमन शर्मा,करिश्मा मालव तथा शिविर स्थल सहयोगी के रूप में नरेंद्र कुमार शर्मा,जगदीश प्रसाद कुशवाह,हेमन्त शर्मा ने शनिवार को भाग लिया।शिविर प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण छह दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण *रविवार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक त्रिवेणी धाम समेल स्थान,छीपाबडौद में प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक 6 दिनों के लिए आयोजित होगा* शर्मा के अनुसार शनिवार को तैयारी बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयीं ओर प्रशिक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।प्रशिक्षण में ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय ओर उच्च माध्यमिक विद्यालय से लगभग 96 महिला ओर जहां महिला संभागियों के नही होनें पर उस विद्यालय से पुरूष संभागी भाग लेगें।सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा ने बैठक में सबका आभार जताकर कहा कि यह प्रशिक्षण आज की आवश्यकता है हमारे स्कूलों में अध्यनरत बेटियों को भयमुक्त करनें के लिए एवं स्वयं की आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। जिन कार्मिकों की ड्यूटी प्रशिक्षण लेनें में है वो समय से कार्यमुक्त होकर प्रशिक्षण में रविवार को भाग लेगें ओर शिविर में पूरे समय रहकर प्रशिक्षण की बारीकियों को सीखेगे ओर सीखें गये ज्ञान ओर आत्मरक्षा के गुर,तरीकों से अपने विद्यालय में बालिकाओं को प्रशिक्षित करेगें जिससे विपरीत परिस्थितियों के समय बालिकाएं अपनी आत्मरक्षा कर सकेंगी।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.