विधायक आवास के बाहर लगातार 38 दिन से धरने पर बैठे पैराटीचर्स

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में क्षैत्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी के आवास के बाहर लगातार 38 दिन से धरने पर बैठे पैराटीचर्स शिक्षाकर्मियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि राजस्थान की गहलोत सरकार अंधी गूंगी-बहरी होने के साथ साथ बेहोश भी हो गई है।जो लगातार जारी धरना पैराटीचर्स शिक्षाकर्मियों द्वारा दिया जा रहा है। लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और ऐसी कड़ाके की ठंड में धरना पर बैठे हैं। *साहब अब तो हमारी भी सुनो हमें धरने पर 38 दिन हो गए हैं* महिला ब्लॉक अध्यक्ष शबीना बेगम मंसूरी ने बताया की अखिल राजस्थान राजीव गांधी पैरा टीचर्स, मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले तथा श्रीमान ठाकुर शमशेर भालू खान गांधी के नेतृत्व में शहीद स्मारक जयपुर में अपनी एक की मांग नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के आज 70 दिन पूरे और शमशेर भाई का अंन जल त्याग किए हुए 59 दिन हो चुके हैं लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार बेहोश व असमझ की स्थिति में है।राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत साहब को कहना चाहता हूं कि अगर कुछ समय और यही स्थिति रही तो आने वाले समय में आपको बचाने वाला ही नहीं मिलेगा l वहीं छीपाबडौद में विधायक प्रताप सिंह जी सिंघवी साहब के आवास के सामने पैराटीचर्स शिक्षा कर्मी,मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर चल रहे धरने का आज शनिवार को भरी सर्दी मे 38 वें दिन भी धरना जारी रहा धरने में मोहम्मद शाहीन (शानू ) मेहराब अली मोहम्मद आहिल (गुड्डू ) नोशेमिया अशरफ मोहम्मद शहीद अहमद विजेंद्र सिँह चौधरी केलाश रीना नाज ,रोशन आरा मोहम्मद शोएब आलम अब्दुल हफीज खान इरफान उल हक ,कंजू खान आदि उपस्थित रहे।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद