उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
आजमगढ़।आजमगढ़ के चिरायाकोट में बहुजन समाज पार्टी के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित सरकार बनाने हेतु विधानसभा सीटों की मंडल स्तरीय सभा आयोजित की गई है जिसकी तैयारियां विधानसभा स्तर पर जोरों से की जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद व बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र है।इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी विधानसभा के कार्यकर्ता व नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं लालगंज विधायक आजाद अरिमर्दन के नेतृत्व में विधानसभा संयोजक कृष्ण मोहन चतुर्वेदी उर्फ जय जय महाराज व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस सम्मेलन में सब को आमंत्रित कर रहे हैं लालगंज विधानसभा के कोटा बुजुर्ग ,अकोल्ही ,हरई रामपुर ,सोफीपुर पटवास,राजेपुर ,बरदह ,गोड़हरा, उदियावा आदि गांव में जनसंपर्क
कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अपील की गई । कृष्ण मोहन चतुर्वेदी ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों के ऊपर बहुत अत्याचार हुआ है यह सरकार ब्राह्मण विरोधी है व पिछड़े और दलितों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया यह सरकार सिर्फ अमीरों वाली सरकार है इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है और फिर से बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाना है इस अवसर पर गोविंद नारायण चतुर्वेदी ,रमेश दीक्षित ,निशु राय ,दिलीप दुबे, रोशन यादव ,रविंद्र राय ,बच्चा राय, हरिशंकर यादव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.