उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस की प्रभावी पैरवी के उपरान्त दिनांक 21.12.2021 को मु0अ0सं0-264/15 एसटी0 नं0-140/15 धारा-354क/323 भा0द0वि0 व 7/8 पॉक्सो अधिनियम थाना-फतेहपुर चौरासी बनाम राधेश्याम नि0 अलेलखेड़ा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव में *मा0 न्यायालय ASJ-12* जनपद उन्नाव द्वारा *अभियुक्त राधेश्याम* को *धारा-7/8 पॉक्सो अधिनियम में 03 वर्ष का कठोर कारावास व 5,000 रु0 अर्थदण्ड* तथा *धारा-323 भा0दं0वि0 में 01 वर्ष का साधारण कारावास व 1000 रु0 के अर्थदण्ड* से दण्डित किया गया। *अर्थदण्ड अदा न करने पर* अभियुक्त *01 माह का अतिरिक्त कारावास* भोगेगा।
रिपोर्टर शिव गोविंद तिवारी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.