रोवर्स रेंजर के सेवाभाव को आत्मसात करें विद्यार्थी: कुलपति तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स इकाई के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय रोवर्स- रेंजर्स लीडर्स कार्यशाला का बुधवार को समापन समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल‌ ने कहा था कि इसके सेवा भाव को हर युवक को आत्मसात करना चाहिए।
रोवर्स रेंजर्स संयोजक डॉ.जगदेव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि भविष्य में भी बेसिक एवं एडवांस कोर्स होने की संभावना है ।अच्छे गुरु से ही अच्छा और सच्चा ज्ञान प्राप्त हो सकता है इसलिए हमारे विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिका जितने योग्य होंगे उतने ही योग्य छात्र-छात्राएं बनेंगे।
रोवर्स रेंजर्स लीडर्स विशिष्ट अतिथि प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह बबीता कुमारी, डॉक्टर सैफी उज्जमा, डॉ अजय कुमार दुबे डॉ मनोज कुमार मिश्र मोहम्मद सादिक आदि उपस्थित थे।