ठंड से किसी गोवंश की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई डीएम

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा निराश्रित गोवंशों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि ठंड को देखते हुए गो-आश्रय स्थल में तिरपाल, बोरों की व्यवस्था कर ली जाए। ठंड से किसी गोवंश की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने सभी नोडल अधिकारिओ को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करें। रजिस्टर पर कितने पशु अंकित है और कितने मौके पर है, मिलान अवश्य करें। सभी को निर्देश दिया कि सभी गोशालाओं में रजिस्टर अवश्य रखें। जिलाधिकारी ने 10 गो-आश्रय स्थल जो बनकर तैयार हो गया है, उनको गतिशील कराने का निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिया। जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह को निर्देश दिया कि गो-आश्रय स्थल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर. डी. यादव सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।