भाजपा सरकार नाम बदलने में आगे है विकास में नहीं उदयभान मौर्य

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

जौनपुर।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर इन दिनों जनपद में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का झंडा लगाने का मिशन चल रहा है इसी मिशन को रूप देने के लिए युवा नेता उदयभान मौर्य सदर विधानसभा के गभीरन,ईमामपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी विचारधारा में आस्था रखने वाले ग्रामीणों को पार्टी का झंडा भेंट किया और जगह-जगह सपा समर्थकों के मकानों व प्रतिष्ठित स्थानों पर पार्टी ध्वज पहरा कर सपा की जीत में उनकी भागीदारी

सुनिश्चित करने का वचन व संकल्प भी लिया। उदयभान मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्व समाज की पार्टी है और इसकी जीत को सुनिश्चित करने के साथ हमें सभी समाज के लोगों का समर्थन चाहिए। मौर्य ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है क्योंकि भाजपा सरकार में पिछले 5 सालों में जनता की परेशानियों को बढ़ाने के साथ-साथ और पिछड़ों व दलितों के साथ-साथ किसानों नौजवानों पर अत्याचार व उत्पीड़न करने का काम किया है इस सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं मिली जिससे युवाओं में आक्रोश दिख रहा है इस बार युवा चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बने जिससे रोजगार व शिक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके इस सरकार में जितनी भी परीक्षाएं कराई गई कोई भी परीक्षा सकुशल संपन्न नहीं हुई। उदयभान मौर्य ने समाजवादी पार्टियों की उपलब्धियों को भी बताया उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार में ही शुरू किया गया यूपी पुलिस हंड्रेड डायल को भी समाजवादी पार्टी की देन है लेकिन सरकार ने इसका नाम परिवर्तन कर दिया है यह सरकार सिर्फ नाम परिवर्तन में ही आगे है विकास के लिए सिर्फ झूठे वादे हैं
इस बार जनता इन्हें जवाब देने का कार्य करेगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला