डेरेक्स यूनिवर्सिटी यूएसए के रसायनशास्त्री का अतिथि व्याख्यान आयोजित

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर( केराकत)।कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर में महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने एक महत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता डेरेक्स यूनिवर्सिटी फिलेडेल्फिया यूएसए के रसायनशास्त्री डॉ संतोष यादव जी रहें । डॉ संतोष यादव मूलतः प्रयागराज के रहने वाले है और अपने परास्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही पूर्ण की ,जिसके बाद उन्होंने साउथ कोरिया से पॉलिमर केमेस्ट्री विधा में पोस्ट डॉक्ट्रल की उपाधि प्राप्त की और वर्तमान में यूएसए में ही कार्यरत है । बुधवार को महाविद्यालय के सभागार में पीजी और यूजी रसायन विज्ञान के छात्रों को अतिथि व्याख्यान के रूप में “ग्रेफिन एक थर्मोसेट पॉलिमर” विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान सुनने को मिला । आडिओ विजुअल हाल में व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी, रज्जू भैया इंस्टीट्यूट पूर्वांचल विवि के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद और उनके एक अन्य सहयोगी , महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश कुमार जी उपस्थित रहे । आयोजन के दौरान रसायन विज्ञान विभाग के डॉ चित्रसेन गुप्ता , डॉ नागेंद्र प्रताप मिश्र , डॉ विनय पाठक , प्राणि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश खरवार , जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा , ओमेगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पंकज भूषण मिश्र, राहुल मिश्र , रत्नाकर पाठक सहित तमाम छात्र छात्राए सभागार में उपस्थित रहे । मंच संचालन अनुश्री ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय कुमार पाठक ने किया ।