राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र के गगचाना पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का अयोजन किया गया। बाल संसद की मीडिया प्रभारी आरती कुमावत एवं सांस्कृतिक मंत्री शिवानी चक्रधारी ने बताया कि राजू – मीना मंच के द्वारा कक्षा एक से आठ के बच्चों के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, गार्गी मंच द्वारा कक्षा 9 से 12 के बच्चों लिए बाल विवाह, जेंडर आधारित भेदभाव, आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर चित्रकला तथा यूथ एवं इको क्लब द्वारा निबंध लेखन संस्मरण यात्रा वृतांत, लेख लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल संसद की प्रधानमंत्री खुशी नागर ने बताया कि कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को वार्षिक उत्सव में पारितोषिक दिया जाएगा तथा सर्वश्रेष्ठ लेख एवं ड्राइंग को विद्यालय की पत्रिका में भी प्रकाशित किया जाएगा।गगचाना स्कूल में कला किट का वितरण किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कला किट का वितरण किया गया। प्रभारी अध्यापक रामचरण सुमन ने बताया कि कक्षा 1 से 5 में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु सीखने को सरल,सहज,रोचक एवं आनंददायी बनाने तथा बच्चों में सृजनात्मकता उत्पन्न करने के लिए स्कूल शिक्षा परिषद् के निर्देशानुसार बच्चों को कला किट (स्क्रैप बुक, कलरिंग बुक,ड्राइंग बुक,क्रायोनेंस पेपर क्राफ्ट पेपर,कार्ड शीट कलर पेंसिल रबर, कटर,गोंद आदि सामग्री)
का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नागर, एसडीएमसी सचिव भीमराज मीना, शिक्षक रामस्वरूप साहू,परमानंद कुशवाह,पंचायत सहायक फूलचंद नागर मौजूद रहे।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.