पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का हुआ शुभारंभ-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। क्षेत्र के सोहासा गांव में पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पशु आरोग्य शिविर का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विसंबर दुबे व ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव ने गाय को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मंत्रोच्चारण के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विहिप जिला मंत्री विशंभर दुबे ने गायों की पूजा की और गायों को फल और गुड़ खिलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से देशी गोवंश पालने पर जोर देते हुए बताया कि उन की रोग प्रतिरोधक क्षमता विदेशी पशुओं से ज्यादा और रोग उनका दूध भी अधिक पौष्टिक व ताकतवर होता है। आगे कहा कि हमारा देश पशुपालन एवं कृषि प्रधान देश है। पशुपालन से हमें शुद्ध दूध तो मिलता ही है साथ ही उनके गोबर से जैविक खाद भी बनाकर उसे रासायनिक खाद उपयोग किया जाता है। पशु चिकित्सा अधिकारी डीडी सरकार ने पशुपालक इस समय अपने पशुओं को ठंड लगने से बचाएं तथा नियमित रूप से पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ कीड़ी की दवा भी दे। कहा कि पशुओं के निमित्त देख-रेख सर पशुपालक अपने आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। पशु आरोग्य मेला में डॉक्टरों द्वारा पशुओं की जांच कर निशुल्क पशुओं में टीकाकरण एवं दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधान जंग बहादुर यादव, संजय सिंह, रामजी यादव, बलराम व सभाजीत सहित दर्जनों गांव के पशुपालक अपने सैकड़ों पशुओं के साथ उपस्थित रहें ।