सिटी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर) क्षेत्र में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को सेंटा क्लास में मिठाई और चॉकलेट तथा मास्क दिए। उपहार पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे। स्कूल में धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर सहित क्लास को आकर्षक ढंग से सजाया गया । विद्यालय के बच्चों ने क्रिसमस ट्री सजाया । इस दौरान विद्यालय में बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रीन हाउस प्रथम, एलो हाउस द्वितीय, व ब्लू हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किए। शिक्षकों ने बच्चों संग के काट कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर परिसर में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी, चरनी और चरवाहों का घर आदि सुंदर तरीके से सजाया गया। बच्चे इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर सेंटा क्लाज की वेशभूषा में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर सेंटा क्लाज से बच्चों को उपहार और कार्ड आदि पाकर बच्चों की खुशी बढ़ गई। सांता क्लॉस रूप धारक ने बच्चों को मास्क वितरित करते हुए मतदान करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर रंजीत गुप्ता ,विवेक सिंह ,राहुल सिंह, अभिषेक तिवारी, जयप्रकाश, कमलेश मिश्रा ,प्रमोद तिवारी, नेहा सिंह, प्रज्ञा सिंह ,अरविंद यादव, सुभाष मिश्रा, एससी तिवारी व शुभम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।