राजनीति के अजातशत्रु थे अटल बिहारी वाजपेयी जी : श्रीकृष्ण पांडेय

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर । अटल बिहारी वाजपेयी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ प्रखर वक्ता,कवि व पत्रकार थे।उन्होंने राजनीति में मूल्यों व आदर्शों को स्थापित किया।उनकी साफ सुथरी व बेदाग़ छवि की वज़ह से विरोधी भी उनकी प्रशंसा करते थे।उक्त बातें पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कही।

पांडेय ने कहा कि वाजपेयी जी अपनी कार्यकुशलता की वज़ह से लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में सभी वर्गों में अपनी ख़ास जगह बनाई।उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा से बिना किसी समझौते के विश्व पटल पर भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।कहा कि वाजपेयी  कवि हृदय थे।उनकी कविताओं में जीवन के प्रति उच्च आदर्श व मानवीयता की झलक मिलती है।वे देशसेवा,राष्ट्रीयता,भारतीय संस्कृति तथा उच्च जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं।उनकी उपलब्धियां भारत को मज़बूती प्रदान करती हैं।