उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर के जोगीयापुर मोहल्ला के स्व अनिल मौर्य की मृत्यु कुछ माह पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और मृतक अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और 8 साल के पुत्र को छोड़कर गया । परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बच्चे की उचित शिक्षा-दीक्षा के लिए मोहल्ले के सम्मानित निवासी और शुभचिंतक शरद पाठक”मिंटू” एडवोकेट, पूर्व सभासद मुकेश सिंह और मयंक नारायन ने ज्ञानप्रकाश सिंह से उक्त परिवार की मदद हेतु गुहार लगाई।प्रकाश सिंह ने लोगों की बातों का त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त परिवार की मदद स्वरूप उनके बच्चे की शिक्षा-दीक्षा हेतु एक लाख रुपये की अविलंब सहायता प्रदान की। उनके प्रतिनिधि रूूपेश रघुवंशी”शिवाजी” ने उनके परिवार को जाकर उक्त सहायता राशि सभासद रेनू पाठक, शालिनी श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव,डिंपू ,ज्ञान ,राजकुमार अग्रहरि , जग्गा जी व मोहल्लेवासियों और सम्मानित जनों के समक्ष प्रदान की।
You must be logged in to post a comment.