प्रशासन बना अंजान पहाड़ पर गरजने लगी जेसीबी

 

 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट

चित्रकूट।जिला में यदि भू माफियाओं की बात करें तो भू माफियाओं की नजर से अब पहाड़ के किनारे मुख्य मार्गों में छूटी जमीन भी दूर नहीं है किसी ना किसी बहाने से भू माफियाओं द्वारा जमीन को पहले समतल किया जाता है इसके बाद मौका लगते ही झोपड़ी बनाकर अच्छे दामों पर किसी न किसी व्यक्ति को बेच दिया जाता है यदि हम कर्वी तहसील के ग्राम पंचायत अकबरपुर की बात करें तो यहां प्रधान बनते ही प्रथम उद्देश शासकीय जमीन को अच्छे दामों पर बेचकर अच्छी राशि कमाने का रहता है लेकिन कार्यवाही ना होना भू माफियाओं के हौसले बुलंद कर रहा है ताजा मामला अकबरपुर ग्राम पंचायत के बड़े देव बाबा के समीप का आया है जहां बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक ने बड़े देव बाबा में प्रतीक्षालय के लिए विधायक निधि से प्रतीक्षालय बनाने की राशि उपलब्ध करा दी है ताकि बड़े देव बाबा में आने वाले लोगों को रात बिताने के लिए आश्रय मिल सके लेकिन विधायक निधि की राशि का अब खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है यात्री प्रतीक्षालय बड़े देव बाबा के समीप बनाना तो एक सपना बनकर रह गया है यात्री प्रतीक्षालय को भू माफियाओं द्वारा एक अस्त्र के रूप में प्रयोग किया जा रहा है और दिनदहाड़े जेसीबी चलाकर गाटा संख्या 825 पहाड़ की जमीन को समतल कर शासकीय जमीन को ठिकाने लगाने का नया तरीका खोज लिया गया है यहां कि आज दिन रविवार को पहाड़ की जमीन को दिनदहाड़े जेसीबी लगाकर पहाड़ की मुरुम को भी ठिकाने लगाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन के साथ खनिज विभाग भी चैन की नींद सोता रहा और पहाड़ के किनारे जेसीबी गरजती रहे स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि शिकायत करने के बाद प्रशासन दिखावा के लिए जरूर आता है लेकिन राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही न किया जाना भू माफियाओं के हौसले को बुलंद करने जैसा है शिकायत करने वाले हो की दुश्मनी तो भले ही हो जाती है लेकिन राजस्व विभाग को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता राजस्व विभाग एक मोटी रकम की तलाश में जुट जाता है लोगों ने यहां तक कह डाला कि अकबरपुर ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की जमीन जो शासकीय थी उसे ठिकाने लगा दिया गया लेकिन शिकायत कर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे भी लग गए फिर भी राजस्व विभाग कार्यवाही की जगह चैन की नींद सोता रहा।

बड़े देव बाबा के भक्तों का कहना यात्री प्रतीक्षालय को लेकर एक और जहां बड़े देव बाबा के भक्तों में विधायक के यात्री प्रतीक्षालय की राशि देने पर काफी खुशी देखने को मिल रही थी वही अब बड़े देव बाबा के भक्तों में निराशा देखने को मिल रही है अपना नाम छुपाते हुए बड़े देव बाबा के भक्तों ने कहा कि विधायक ने विधायक निधि की राशि यात्री प्रतीक्षालय के लिए भले ही दे दी हो लेकिन बड़े देव बाबा परिसर की जगह यात्री प्रतीक्षालय ना बनाकर किसी और जगह यात्री प्रतीक्षालय बना कर शासकीय जमीन पर भू माफियाओं की शासकीय जमीन हड़पने की नीयत है और इसी वजह से यात्री प्रतीक्षालय को बड़े देव बाबा परिसर में ना बनाकर दूसरी जगह बनाया जा रहा है एक ओर जहां विधायक की विधायक निधि राशि का दुरुपयोग हो रहा है तो दूसरी तरफ राजस्व को भी चूना लगाने के लिए भू माफियाओं ने ठान लिया है यदि विधायक इस ओर ध्यान नहीं देते तो क्षेत्रीय विधायक की भी स्थानी लोगों में किरकिरी हो रही है क्योंकि बताया जा रहा है कि जिसके माध्यम से बड़े देव बाबा परिसर में यात्री प्रतीक्षालय ना बनाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण करने का नया तरीका खोजा गया है वह किसी और राजनीतिक पार्टी का सपोर्टर है और उसका प्रयास है कि क्षेत्रीय विधायक की क्षेत्र में किरकिरी हो ताकि आने वाले चुनाव में कोई और राजनीतिक पार्टी लोगों के दिल में अपनी जगह बना सके वही अब देखना यह है कि पहाड़ पर जेसीबी लगाकर खुदाई करने वाले व्यक्ति पर राजस्व विभाग क्या कार्यवाही कर रहा है।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

चित्रकूट