ग्राम पंचायत नोनार में विकास कार्यों के नाम पर हुई जमकर धांधली

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नोनार में विकास कार्यों के नाम पर जमकर लीपापोती की गई है ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया है lएक तरफ जहां इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण में घोर धांधली की गई है वहीं दूसरी ओर सामुदायिक शौचालय निर्माण में जमकर लीपापोती की गई है वहीं दूसरी ओर हैंड पंप री बोर व हैंड पंप के मरम्मती करण के नाम पर खूब धांधली की गई है lग्राम पंचायत में जगत पाल के घर से गिरधारी के घर तक हुए इंटर लाकिंग खड़ंजा व नाली निर्माण में मानक विहीन कार्य कराते हुए लगभग 149242,267993 रुपए का भुगतान किया गया वहीं गिरधारी के घर से लल्लू के घर तक हुए इंटर लाकिंग खड़ंजा व नाली निर्माण में 168470,227040 रुपए का भुगतान किया गया है वहीं विद्या भूषण के घर से रामनारायण के घर तक बने इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण में 145584 रुपए का भुगतान किया गया है वहीं सुशील पांडेय के घर से रामनारायण के घर तक हुए नाली निर्माण में 144030 रुपए का भुगतान किया गया है वहीं सामुदायिक शौचालय के सामने बने इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण में 85336 रुपए का भुगतान किया गया है वहीं प्राथमिक विद्यालय खुमानी पुरवा भाग 2 में दो नग बालक/बालिका शौचालय निर्माण में 143184,6988,62710 व 24019 रुपए का भुगतान किया गया है वहीं प्राथमिक विद्यालय खुमानी पुरवा भाग 2 में दिव्यांग शौचालय निर्माण में54320,110986 रुपए का भुगतान किया गया वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में फर्श पर टाइल्स, ग्रिल, रंगाई पुताई व अन्य कार्यों में 285800,33606 रुपए का भुगतान किया गया है वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में22771,41049 रुपए का भुगतान किया गया वहीं पंचायत भवन में फर्नीचर व कुर्सी इत्यादि के लिए 126310 रुपए का भुगतान किया गया वहीं हैंड पंप के रिपेयरिंग सामग्री के नाम पर 82669 रुपए का भुगतान किया गया वहीं रामू जमादार के घर के पास हैंड पंप री बोर के नाम पर76122 रुपए व पंचायत भवन में हैंड पंप री बोर के नाम पर74379 रुपए का भुगतान किया गया है lग्राम पंचायत नोनार में इंटर लाकिंग खड़ंजा व नाली निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन में फर्नीचर व टाइल्स सहित अन्य कार्यों व हैंड पंप के रिपेयरिंग सामग्री व हैंड पंप री बोर के नाम पर लगभग 23,32,608 रुपए का भुगतान किया गया है व मानक विहीन कार्यों में सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव ने ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर कमीशन खोरी करते हुए मानक विहीन कार्य करवाये हैं जिसके कारण यह निर्माण कार्य समयावधि से पहले ही टूटने लगेंगे lग्राम पंचायत नोनार के विकास कार्यों में हुए मानक विहीन कार्यों की जांच कराई जानी आवश्यक है जिससे ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके l

अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए मानक विहीन कार्य कराने व मनमाने तरीके से कमीशन खोरी करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा l

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट