प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह दिसम्बर,आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समस्त कार्डधारकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह दिसम्बर , 2021 हेतु आवंटित खाद्यान्न ( गेहूँ एवं चावल ) का निःशुल्क वितरण माह के द्वितीय चक्र में 27 दिसंबर2021 से प्रारम्भ होकर दिनांक 31 दिसंबर2021 तक सम्पन्न होगा । उक्त अवधि में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा ० खाद्यान्न प्रति यूनिट ( 03 किग्रा 0 गेहूँ व 02 किग्रा ० चावल ) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में किया जायेगा । समस्त उचित दर विक्रेता वितरण हेतु निर्धारित अवधि में प्रातः काल 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक दुकान खुली रखेंगे ताकि जनपद के समस्त राशनकार्ड धारक उक्त अवधि में खाद्यान्न प्राप्त कर सकें । कोई कार्डधारक राशन से वंचित न रहे । राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा विक्रेता के स्टॉक में खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक ही अनुमन्य रहेगी तथा इस हेतु पृथक से पोर्टिबिलिटी चालान नहीं जनरेट किये जायेंगे । उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर2021 होगी , जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ ० टी ० पी ० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा उन्होंने समस्त कार्डधारकों से कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह दिसम्बर , 2021 हेतु आवंटित खाद्यान्न ( गेहूँ एवं चावल ) 31 दिसम्बर , 2021 तक अवश्य प्राप्त कर लें ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट