अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, पीजी पोर्टल, ई डिस्ट्रिक, ऑनलाइन संदर्भ, तहसील समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, जनसुनवाई, ऑफलाइन संदर्भ आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों के आईजीआरएस के संदर्भ में डिफाल्टर व लंबित हैं उनको शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए शासन से लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है।
कहा कि जिन विभागों के निस्तारण सी श्रेणी के हैं वह संबंधित अधिकारी तत्काल शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराएं भविष्य में जो निस्तारण करें वह सही रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें ताकि शासन स्तर पर जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे सभी विभाग अपने डिफाल्टर व लंबित संदर्भ का निस्तारण आज ही कराएं।
बैठक मे जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट