उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर(जफराबाद)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जफराबाद विधानसभा के वरिष्ठ नेता आलोक त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी झंडा लगाओ अभियान के तहत नौकरा,नहोरा , सलेमपुर सहित कई गांव समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया गया व कुछ जगहों पर वितरण भी किया गया उक्त अवसर पर आलोक त्रिपाठी ने कहा मैं समाजवादी पार्टी के विचार धाराओं पर विश्वास करता हूं और करता रहूंगा विधानसभा में मजदूर ,किसान ,नौजवान छात्र ,बेरोजगार, महिलाएं सभी के बीच जाकर समाजवादी पार्टी के कामों को व अखिलेश यादव के बेहतर सोच को सभी को बताऊंगा यदि 2022 में सरकार बनी तो बेरोजगारों और नौजवान व किसान महिलाएं सभी सुरक्षित और कामयाब होंगे महिलाओं का सम्मान और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा अच्छी सड़क बिजली मिलेगी व पुलिस उत्पीड़न कम होगा। आलोक ने जनता से निवेदन किया कि 2022 में सभी लोग समाजवादी पार्टी को वोट देकर एक अच्छी सरकार बनाएं जो सभी के हित के लिए काम करती हो जो हर वर्ग का सम्मान करती हो व मजदूरों वर्ग का ध्यान रखती हो। इसलिए हम सब मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएं।
You must be logged in to post a comment.