पुलिस लाइन में बाल यौन शौषण के प्रति जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में पुलिस लाइन्स चित्रकूट में बाल यौन शौषण के प्रति जागरुक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह की उपस्थिति में निरीक्षक रचना सिंह द्वारा पुलिस लाइन में आवासित पुलिस परिवार के बालक/बालिकाओं को जागरुक करते हुये बालक/बालिकाओं के साथ होने वाले गुड टच/बैड टच के बारे में बताया गया । यह भी बताया गया कि स्कूल, कालेज एवं कोचिंग जाते समय यदि कोई अभद्र टिप्पणी, छींटा कशी करता है तो तत्काल महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 या पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 डायल करके शिकायत करें।

कार्यशाला का आयोजन महिला आरक्षी पूजा वर्मा, महिला आऱक्षी स्वेता पाण्डेय द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में उ0नि0 अब्दुल कदीर, उ0नि0 रामदीन एवं पुलिस परिवार के लगभग 50 बच्चे उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट