5 जनवरी तक लगा विशिष्ट स्टाम्प अदालत

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने सर्वसाधरण को अवगत कराया है कि आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जनसामान्य को अधिकाधिक सुविधा प्रदान करने, स्टाम्प वादों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर न्यायालय जिलाधिकारी जौनपुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जौनपुर, सहायक आयुक्त स्टाम्प जौनपुर में 26 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 10 दिवस के लिये एक विशिष्ट स्टाम्प अदालत का आयोजन किया गया है तथा आगामी माह से प्रत्येक सप्ताह में दो दिन (प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार) विशेष कर स्टाम्प वादों के निस्तारण हेतु नियत किया जायेगा, जिसमें पारस्परिक सहमति के आधार पर निस्तारण कराकर वादों में निहित धनराशि नियमानुसार जमा करायी