*विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अम्बेडकर नगर के तीन शिक्षकों को किया गया सम्मानित*

राष्ट्रीय दैनिक  (कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर,द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से चयनित बेसिक व माध्यमिक के शिक्षकों ने आईसीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर नीरज यादव सहायक अध्यापक राधाकृष्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर द्वितीय स्थान विभा सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर एवं तृतीय स्थान निरंजन लाल विश्वकर्मा प्रवक्ता आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा का किया गया। इस कार्यक्रम में डायट प्राचार्य मनोज कुमार गिरी द्वारा राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों काे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजक प्रवक्ता डाइट ऐश्वर्या राय लक्ष्मी, सूची राय, वीरेंद्र वर्मा प्रमोद सेठ कार्यक्रम में सहयोग दिया।एडुलीडर्स यूपी के द्वारा जनपद अंबेडकरनगर में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान देने की शपथ एडुलीडर्स अंबेडकरनगर टीम द्वारा संचालित जिला संयोजक मयंक कुमार गुप्ता सह संयोजक नीरज यादव, श्श्वेता सिंह,श्याम सिंगार यादव,रवि प्रकाश चौधरी द्वारा दिलवाई गई।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर