उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वाट/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक एम. पी. त्रिपाठी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह एवं उनकी टीमों द्वारा दिनाँक 29.11.2021 को श्रीजी होटल में हुयी चोरी की घटना के सम्पूर्ण माल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 30.11.2021 को वादी सुरेश अग्रवाल पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त अग्रवाल निवासी काली देवी चौराहा पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि दिनाँक 29.11.2021 श्रीजी होटल में उनके पुत्र प्रतीक की शादी समारोह के आयोजन के दौरान जेवरात से भरा बैग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी मु0अ0सं0 451/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलाशा एवं माल बरामदगी हेतु स्वाट/सर्विलांस प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त कबीर पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ म0प्र0 तथा धरम सिसोदिया पुत्र जंगबली सिसोदिया ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ म0प्र0 प्रकाश में आया। अभियुक्त कबीर उपरोक्त के घर ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ म0प्र0 में दबिश दी गयी तो कबीर माल लेकर भागा जिसका पीछा करने पर पिपरिया तिराहा झाड़ी के पास थैला फेंकर भाग गया। मौके से थैले को खोलकर देखा गया तो चोरी का संपूर्ण माल सकुशल बरामद हुआ जिसको वादी मुकदमें के पुत्र प्रतीक को मैके पर दिखाया गया तो उसने पहचाना कि हमारे ही जेवरात है जो श्रीजी होटल से चोरी हुये थे। बरामदशुदा जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.