चार अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी अपराध हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर कार से 56 किलो 600 गांजा व अवैध शस्त्र के साथ 04 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।दिनाँक 29.12.2021 की रात्रि में चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा खुटहा के पास प्रयागराज बांदा हाईवे रोड से स्विफ्ट डिजायर कार नं0 यूपी0 64 जेड 0025 में अवैध गांजा ले जाते हुये अभियुक्त 1. शिवकुमार यादव पुत्र रमाकान्त निवासी मानपुर थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 2. सुरेश कुमार पुत्र रामकेसी हरिजन निवासी खलिहारी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौरान कार से 02 बोरा में 28 बण्डल गांजा बरामद हुआ जिसका वजन कुल 56 किलो 600 ग्राम है तथा अभियुक्त सुरेश कुमार उपरोक्त के पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त शिवकुमार उपरोक्त के कब्जे 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में अपने 02 साथी अजीमुलहक अंसारी पुत्र स्व0 फरियाद हुसैन निवासी ग्राम पड़री थाना रायपुर जनपद सोनभद्र हाल पता आरटीएस क्लब के पास निराला नगर सूर्यमणि द्विवेदी के मकान राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व प्रदीप मिश्रा उर्फ मंगल पुत्र स्व0 सूरजबली मिश्रा निवासी ग्राम पिण्डारण थाना मरका जनपद बांदा को जनपद सोनभद्र राबर्ट्सगंज का नाम बताया जो इन्हें गाजा की सप्लाई किया करते थे तथा बताया कि ये सोनभद्र में रहते है। पुलिस टीम तत्काल सोनभद्र रवाना हुयी जहां से अभियुक्त अजीमुलहक व प्रदीप उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। बरामदशुदा गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 56,60000/रुपये के लगभग है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम चारों लोगों को एक संगठित गिरोह है, हम बिहार से गांजा लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में तस्करी करते हैं। गिरफ्तारशुदा चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 505/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 506/21 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुरेश कुमार उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 507/21 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवकुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट