राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 28 लाख राज्य कर्मचारियों एवं पेंशन को 5 लाख पं.दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज योजना को मंजूरी प्रदान किए जाने हेतु मा.मुख्यमंत्री एवं मा. उपमुख्यमंत्री को ट्वीट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक,माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी 5 लाख तक कैशलेस चिकित्सा योजना में शामिल किए जाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि शिक्षक भी चुनाव बीएलओ आदि कार्य करने के साथ सरकार की तमाम योजनाओं को लागू करने में सहभागी होते हैं,आज के महंगाई के युग में शिक्षक भी बीमार होते हैं और वो भी महंगे इलाज के अभाव में इलाज कराने मे अक्षम होते है। विगत दिनों चुनाव के दौरान करोना जैसी महामारी से २५०० से अधिक शिक्षक दिवंगत हो चुके हैं।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.