मो. हाशिम के तूफानी शतक से शम्सी स्मेशर्स जीता

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 9 के तेहरवां राउंड के मैच खेले गए।पहला मैच शम्सी सपोर्टिंग क्लब और शम्सी स्मेशर्स के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया।शम्सी स्मेशर्स ने 21 ओवर में 209 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी स्मेशर्स के मोहम्मद हाशिम को मिला।जिन्होंने तूफानी पारी खेल कर मात्र 62 गेंदों शतक मारा जिसमे 14 चौके व 6 छक्के मारकर 120 रन बनाए और 2 विकेट लिया।दूसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी यंगस्टर्स के बीच राहुल सप्रू बी ग्राउंड में खेला गया।शम्सी रेंजर्स ने 92 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी रेंजर्स के सरफराज़ को मिला जिन्होंने 85 रन बनाया।तीसरा मैच शम्सी सुपर बलास्टर और ब्लीड बलू के बीच निखत स्टेडियम में खेला गया। यह मैच ब्लीड ब्लू जीता। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आरिफ़ को मिला जिन्होंने 30 रन बनाकर एक विकेट हासिल किया।चौथा मैच शम्सी गलमोरगंन इलेवन और शम्सी पैराडाइस के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया।शम्सी पैराडाइस 4 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अली अब्बास को मिला जिन्होंने 37 रन बनाए और 2 विकेट लिया।पाँचवा मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब और शम्सी ब्रदर्स के बीच चंद्रा क्रिकेट अकादमी में खेला गया। फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 91 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब के सिराज़ अहमद को मिला जिन्होंने 21 रन बनाया व 2 विकेट लिया।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर