*कौशल विकास के साथ-साथ उद्यमिता का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित तथा कौशल विकास एवम उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 स्किल हब इनिशिएटिव के अन्तर्गत सेल्फ इम्प्लॉयड टेलर प्रशिक्षण का उद्घाटन नाना जी श्रद्धा केंद्र देवांगना मोड़ गढ़ीवा कार्यालय में चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमन्त्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 सरकार , जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ,सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह पटेल , जन शिक्षण संस्थान के प्रबंध मंडल सदस्य सन्तोष अग्रवाल एवम सदस्य डॉ अशोक पाण्डेय , उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल , निदेशक रमाशंकर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । रमाशंकर त्रिपाठी निदेशक जन शिक्षण संस्था ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के द्वारा संचालित किए जा रहे बिभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षणो एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी युवाओं को देते हुए बताया कि कौशल विकास के साथ-साथ उद्यमिता का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें सेल्फ इम्प्लॉयड ट्रेलर एवं असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट के 80 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से संलग्न करने का प्रयास किया जाएगा ।चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमन्त्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं एवम युवतियों को कौशल विकास के तहत स्वरोजगार योजना से आगे बढ़ने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को कई प्रेरणादाई सूत्र दिए जिससे उनमें कुशलता और सीखने के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मन लगाकर प्रशिक्षण लेने एवं दूसरे लोगों को भी इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया । साथ ही कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में रोजगार की असीम सम्भावनाये है आकांक्षात्मक जनपद चित्रकूट में कौशल विकास मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त पहल प्रधानमंत्री जी के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा ।

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , स्कूल छोड़ चुके बच्चों और युवाओं को रोजगार परक शिक्षा से जोड़ना ही स्किल हब इनीशिएटिव कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है स्किल इंडिया प्रशिक्षण आपके लिए वरदान बनकर आजीविका चलाने में सहायक सिद्ध होगा । सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा को किस प्रकार और अधिक बेहतर बनाया जाए इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा । डॉ सन्तोष अग्रवाल उपाध्यक्ष ने कहा कि आज के समय सभी युवाओं व युवतियों के लिए बहुत ही आवश्यक है इसे सीख कर आप रोजगार से एवं अन्य कार्यों से खुद को जोड़ कर आजीविका चलाने में सक्षम हो सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना समन्वयक अनिल कुमार सिंह ने था आभार राजेन्द्र सिंह ने व्यक्त किया । कार्यकम में इं राजेश त्रिपाठी, मनोज सैनी ,प्रभाकर मिश्र ,बनारसीलाल पांडेय ,सुघर सिंह ,अजय पांडेय ,गणेश सहित लगभग 140 प्रतिभागी एवं अनुदेशक उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट