खुटहन के जन विश्वास यात्रा में उमड़े हुजूम से भाजपा जनों में उत्साह

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर । खुटहन क्षेत्र में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के भव्य स्वागत व ग्राम विकास इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा की जनसभा में कड़ाके की ठंड के बावजूद भी समर्थकों का हुजूम देख पार्टी नेता गदगद नज़र आए।यहां बतौर मुख्य अतिथि पिछड़ा समाज कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने जनसभा को संबोधित कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

 

मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सपा शासन में जनता का लूटा धन कन्नौज में दीवारों से निकल रहा है।कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में माफ़ियाराज कायम था जबकि योगी सरकार में रामराज चल रहा है।जनसभा को राज्यमंत्री गिरीशचंद्र याद, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति,सांसद संगमलाल गुप्ता,विनोद सोनकर व बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया।जन विश्वास यात्रा का स्वागत करने वालों में पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर व भाजपा नेता वेदानन्द ओझा,ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव,पूर्व प्रमुख रमेश सिंह,पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ,जिला महामंत्री सुशील मिश्र,सुनील तिवारी,बंश बहादुर पाल,राम स्वारथ बिंद,नरसिंह बहादुर सिंह,केशव तिवारी आदि रहे।