उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदसपुर के पास मंगलवार
की शाम प्रयागराज से नौपेड़वा जा रही विधाता प्रायवेट बस गोविंदासपुर में ओवरब्रिज के पास कमानी टूटने से बस पलट गई।जिससे बस में डेढ़ दर्जन यात्री सवार थे। जिसमें चालक सहित 10 यात्री घायल हुए, जिसमे तीन यात्रिओ की हालत गंभीर होने पर जिलाचिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार विधाता बस प्रयागराज से नौपेड़वा के लिए डेढ़ दर्ज बैठाकर जा रहा था जिसमे चालक 45 वर्षीय अजय कुमार गुप्ता निवासी सिधारी आजमगढ़ , यात्री 23 वर्षीय दिनेश निवासी अगरा तिलोरा जौनपुर ,25 वर्षीय नंदिनी तुलापुर जौनपुर,17 वर्षीय अंजली धर्मापुर गौराबादशाहपुर ,50 वर्षीय विद्या धर्मापुर गौराबादशाहपुर ,16 वर्षीय अस्मिता भुवनकला सिकरारा ,26 वर्षीय शिवानी सिंह बामगांव,23 वर्षीय सीमा यादव बामगांव,24 वर्षीय खुशबू सिकरारा,45 वर्षीय केसरी प्रसाद बोडेपुर घायल हो गए बाकी सब बाल बाल बच गए सभी घायलों को थाना प्रभारी सदानंद राय व ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। दिनेश,नंदिनी व अस्मिता की हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।
You must be logged in to post a comment.