मड़ई में आग लगने से भैंस मरीं, विधायक ललई यादव ने भेजी आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(शाहगंज)। स्थानीय सुईथाकला क्षेत्र के ग्राम सभा मित्तूपुर में सोमवार की सुबह ठंड होने के कारण सुलगाई गई आग की चपेट में आने से रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गई। पीड़ित ने एक हफ्ते पहले लाई भैंस जलकर मर गई। आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर विधायक शैलेंद्र यादव ललई के पुत्र शिवेंद्र यादव गाँव मित्तूपुर में पहुंचकर पीड़ित को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता दी। शिवेंद्र ने उनको हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

 

सुईथाकला क्षेत्र के ग्राम सभा मिततूपुर निवासी संजय मौर्या ने सोमवार की सुबह ठंड से बचने के लिए अपनी मड़ई से कुछ दूर आग सुलगाया था। बाद में अचानक आग की लपट ऊंची होकर मड़ई तक जा पहुंची और मड़ई देखते ही देखते धू धू कर जलने लगी। मड़ई में आग लगी देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने में लग गए। लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक एक भैंस जलकर मर गईं।