*लूट की घटना का सफल अनावरण तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा काटी घाटी मानिकपुर में दिनाँक 24.12.2021 की रात्रि में लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को अवैध तमंचे कारतूस व लूट के रुपये व मोबाइल तथा एक मोटरसाकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 24.12.2021 की रात्रि में काली घाटी मानिकपुर में हनुमान प्रसाद द्विवेदी पुत्र उदित नारायण द्विवेदी निवासी रामपुर बेलरी थाना रैपुरा चित्रकूट को पत्थर मारकर उनका मोबाइल फोन तथा बिक्री का ₹28000 अज्ञात बदमाशों द्वारा छीन लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 137/2021 धारा 356 भादवि बनाम 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर तथा स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व में टीमें लगायी गयी के क्रम में दिनांक 03.01.2022 की रात्रि में समय करीब 22:00 बजे काली घाटी से सेंचुरी गेट के पास मुखबिर की सूचना पर हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर यूपी 96 जे 4171 पर आ रहे तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तों नाम क्रमशः 1. अभिराज सिंह उर्फ भोलू पुत्र उदयवीर सिंह ग्राम अगरहुण्डा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट है जिसके पास से जामा तलाशी में 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस तथा लूटा गया 01 अदद ओप्पो मोबाइल फोन व ₹600 नगद बरामद हुआ। दूसरे अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र नत्थू टेलर निवासी अगरहुण्डा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के कब्जे से लूट का ₹500 नगद व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। तीसरे अभियुक्त संजय उर्फ जगजाहिर सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी अगरहुण्डा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट से लूटा गया ₹500 तथा 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 137/2021 धारा 356 भादवि0 को धारा 392/411 भादवि में तरमीम किया गया। अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 3/22 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभिराज सिंह उर्फ भोलू, मु0अ0सं0 4/22 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम रवि वर्मा तथा मु0अ0सं0 5/22 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम संजय उर्फ जगजाहिर सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट