*अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। राघव प्रेक्षागार एवं प्रशिक्षण इकाई पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर की उपस्थिति में विवेचनाओं में वैज्ञानिक तरीकों को लागू करने के लिए कार्यशाला का आयोजन कर प्रभारी निरीक्षको एवं विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आनन्द कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर, अपराध निरीक्षक कोतवाली कर्वी रचना राजपूत, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा रजोल नागर एवं विवेचकगण उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट