*अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निम्नानुसार खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जनपद के समस्त कार्डधारकों को सूचित किया है कि माह जनवरी , 2022 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आवश्यक वस्तुओं का वितरण 06 जनवरी2022 से प्रारम्भ होकर 15 जनवरी2022 तक सम्पन्न होगा । उक्त अवधि में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निम्नानुसार खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा अन्त्योदय कार्डधारकों को वितरित की जाने वाली पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को वितरित की जाने वाली वस्तुएं जिसमें गेहूँ चावल नमक चना रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल जिसमें चावल 20 किग्रा ० प्रति कार्ड 15 किग्रा प्रति कार्ड गेंहू 01 किग्रा प्रति कार्ड नमक, चना 01 लीटर प्रति कार्ड रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल कहा कि उक्तानुसार पाँचों सामग्री ( गेहूँ , चावल , आयोडाइज्ड नमक , साबुत चना तथा रिफाइण्ड ऑयल ) वितरण एक साथ निःशुल्क किया जायेगा । राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत उक्तानुसार पाँचों सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी । इस हेतु पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जायेंगे । उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 15 जनवरी2022 होगी , जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ ० टी ० पी ० वेरीफिकेशन ( प्रॉक्सी ) के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा । जनपद के समस्त राशन कार्डधारक उक्त निर्धारित तिथि में अपना खाद्यान्न अवश्य प्राप्त कर लें ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट