*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्व मंत्री को ज्ञापन देकर पटवारी लगाने की मांग की*

छीपाबड़ोद कुलदीप सिंह सिरोहीया ब्लॉक में पटवारियों की चली आ रही कमी की पूर्ति के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जयपुर पहुंचकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट को ज्ञापन दिया गया है । ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राजस्व संबंधी कामकाज के लिए पटवारियों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन पटवारियों के पद रिक्त होने के कारण उन्हें राजस्व संबंधी कई काम का जो के कारण काफी परेशान होना पड़ रहा है । छिपाबड़ोद कांग्रेस के इन पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री को बताया कि यहां 30 ग्राम पंचायत है और मात्र 9 पटवारी कार्यरत हैं ऐसी स्थिति में लोगों के कामकाज समय अनुसार नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने 6 और अन्य पटवारी लगाए जाने की मांग की है । युवा कांग्रेस के जिला महासचिव ब्रजराज मीणा एवं किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह चौधरी ने जयपुर पहुंचकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया कि छिपाबड़ोद तहसील में पटवारियों की संख्या बहुत ही कम है जिससे कि राजस्व का कामकाज प्रभावित हो रहा है।