उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। धर्मापुर की खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पांडेय का परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दिया।
बता दें कि धर्मापुर के बीईओ प्रिया पांडेय का चयन लोक सेवा आयोग के तहत डायट वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर हो गया है। जिसके कारण उन्हें धर्मापुर के खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार छोड़ना पड़ा। प्रिया पांडेय ने अप्रेल 2021 में धर्मापुर के खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाला था। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीएसए डॉक्टर गोरख नाथ पटेल ने बीईओ प्रिया पांडेय को पुष्प गुच्छ भेट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रिया पांडेय के द्वारा धर्मापुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बहुत ही अच्छा कार्य किया गया। मैं उनके उज्जल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नए पद भार के लिए बधाई भी देता हूं। बीईओ प्रिया पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे इस कार्यकाल में धर्मापुर के शिक्षकों ने हमेशा सहयोग किया उसको मैं हमेशा याद रखूंगी। वही बीते एक सप्ताह पूर्व ब्लॉक के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार का शिक्षकों ने माल्यर्पण कर के स्वागत किया।
इस दौरान एआरपी उमेश मिश्र, अखिलेश यादव, राजीव सिंह, एस आर जी कमलेश यादव, महेंद्र कुमार प्रजापति, शशि रानी, आशा यादव, अजय कुमार व मनोज मौर्य आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.