*09 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा आम जनमानस में भय एंव आतंक व्याप्त कर गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त 1. मुमताज अली 2. अलीराज पुत्रगण नत्थू निवासीगण औदहा 3. सुनील पुत्र जागेश्वर निवासी नोनार 4. शंकर 5. शिव प्रताप पुत्रगण छबिलाल 6. मिथिलेश पुत्र शिवनारायण निवासीगण बछरन 7. श्री केशन पुत्र रामगोपाल 8. जगन्नाथ पुत्र श्री केशन निवासीगण कलवारा बुजुर्ग 9. राजसुफल पुत्र बाबूलाल निवासी रेहुटा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 110g सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट