उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने गैंग लीडर व गैंग सदस्यों द्वारा भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित कर आम जनमानस में भय उत्पन्न करने वाले 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी । प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी द्वारा अभियुक्त (1) देवमुनि कोल उर्फ प्रधान कोल पुत्र कोदू (2) लाला कोल पुत्र बाबाजान कोल निवासीगण डोडामाफी (3) गया पटेल पुत्र अशोक उर्फ मामा निवासी खोह (4) रोहिणी उर्फ रज्जन पुत्र श्यामसुन्दर पटेल निवासी लंकापुरवा बहिलपुरवा (5) दीपक पटेल पुत्र राजकरन निवासी चौखड़ा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट के विरूद्ध धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी । प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आनन्द कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) मोनू गौतम उर्फ मोनू मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र भइयालाल गौतम निवासी यमुना रोड मऊ (2) शाहरूख उर्फ पिस्टल खां पुत्र कल्लन खां (3) सोनू केवट पुत्र भोला केवट (4) शीतू उर्फ विनोद पुत्र अरूण कुमार चतुर्वेदी निवासीगण मऊ थाना मऊ (5) अर्पित शुक्ला पुत्र मोतीलाल निवासी नीबी थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरूद्ध धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.