उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत निर्देश निर्गत किए गए हैं जिसमें रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे परंतु ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी, 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज यथासंभव 15 जनवरी 2022 तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल iccc सेंटर को प्रभावी करने हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रतिदिन iccc में उपस्थित होकर कोविड नियंत्रण के प्रबंधन हेतु कार्य करेंगे, जिला स्तर पर अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक दिवस में ICCC में नए कोरोना के संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी जिससे कोरोना महामारी को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके,उन्होंने जनपद चित्रकूट के सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह तदनुसार शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
ब्यूरो रिपोर्ट-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.