उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस जो कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है , के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के प्राचार्य मेजर डाक्टर रमेश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया । इस आयोजन में अठारह वर्ष से अधिक के छात्रों को मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा अपने आस पास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु सुझाव दिया गया । ऑनलाइन गोष्ठी में पुरा छात्र के रूप में मनिराम यादव, योगेन्द्र दूबे, कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डाक्टर अनुज शुक्ला , औद्योगिक रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डाक्टर विनय पाठक , जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा , बी.एड.विभाग से विकास सिंह, अजीत मिश्रा,कृष्णा मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय प्राचार्य महोदय ने मतदान के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, गोष्ठी को डाक्टर अनुज शुक्ला, विकास सिंह, मनिराम यादव, योगेन्द्र दूबे, अवंतिका मिश्रा, वर्षा सिंह, सत्यप्रकाश आदि ने संबोधित किया, संचालन डाक्टर श्रीनिवास तिवारी तथा धन्यवाद डाक्टर नागेन्द्र प्रताप मिश्रा जी ने किया ।
You must be logged in to post a comment.