उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।टीडी कॉलेज जौनपुर एवं महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल आफ रूरल एजुकेशन उच्चतर शिक्षा विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एक जिला एक उत्पाद विषय पर एक ऑनलाइन वर्कशाप सम्पन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर चेतन चीतलकर निदेशक एमजीएमसीआरआई उच्च शिक्षा विभाग रहे उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में कौशल विकास अत्यधिक आवश्यक है, उन्होंने सरकार द्वारा कौशल विकास से सम्बंधित गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य वक्ता रणवीर सिंह बट्टन रहे जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कौशल विकास में प्राध्यापकों को महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन एवम सक्रिय सहयोग की जरूरत पर बल दिया ।
वर्कशॉप के प्रारंभ में संयोजक डॉ अजय कुमार दुबे एसोसिएट प्रोफेसर बी.एड. विभाग टीडी कॉलेज जौनपुर ने मुख्य अतिथि व अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि चीतलकर ने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने समाज के बारे में अपने रोजगार के लिए अपने डिस्ट्रिक्ट में बनाए जाने वाले या पाए जाने वाले किसी न किसी उत्पाद के प्रमोशन और बिक्री में अपनी भूमिका निभाने व रोजगार कमाने के बारे में विभिन्न तरीकों के बारे में अवगत कराया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए अपने विचार साझा किए कार्यक्रम में डॉ सत्येंद्र कुमार वर्मा समन्वयक (अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ टी.डी. कॉलेज, जौनपुर) ने विभिन्न प्रकार के कठिनाइयों , सुझावों एवम प्रासंगिक तथ्यों के संबंध में अपने विचार रखे । डॉ रीता सिंह, डॉ सुधांशु सिन्हा,डॉ वंदना शुक्ला , डॉ पंकज सिंह, डॉ अमित श्रीवास्तव, नवनीत, सूरज द्विवेदी ने भी अपने विचारों से अवगत कराया।
टी डी कॉलेज शिक्षक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के कार्यक्रम को आगे भी आयोजित करते रहने पर अपनी सहमति व्यक्त किया।जिससे छात्र समय के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।
You must be logged in to post a comment.