उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (धर्मापुर)ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्याको को लैगिंक समानता कायम करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बालिकाओं के अभिभावकों को बालिकाओं के साथ भेदभाव न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र धर्मापुर में बृहस्पतिवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिकाओ को जेंडर इक्वटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ट्रेनर ममता श्रीवास्तव व अर्चना रानी द्वारा शिक्षकों को बताया गया की विद्यालय के बालिकाओं के अभिभावकों को यह जागरूक करें कि बालिकाओं के साथ शिक्षा में कोई भेदभाव व समानता न किया जाय। जिस प्रकार बालको के साथ पेश आते है उसी प्रकार बालिकाओं के साथ भी उन्हें सदैव पेश आने के जागरूक करते हुए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान प्रशिक्षण में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सप्ताह में प्रत्येक दिन दो घण्टे का समय निकालकर बालिकाओं के अभिभावकों को जेंडर इक्वटी के बारे में जागरूक करें।
प्रशिक्षण के दौरान ए आर पी उमेश मिश्र, महेंद्र यादव, अखिलेश यादव, प्रधानाध्यापक विद्योतमा उपाध्याय, संगीता राय, मुकेश सिंह, आशा यादव, सुजीत कुमार, रंभा देवी, मजाहिर आलम, तारा मौर्य व भैया लाल उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.