रिपब्लिक डे पर लंदन में भोजपुरी कलाकारों ने विखेरा जलवा जौनपुर के राजेश विश्वकर्मा ने गिफ्ट देकर किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। 26 जनवरी को जब हमारा देश गणतंत्र दिवस मनाने में मशगूल था।तो वही भोजपुरी के एक्टर पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और डांस के माध्यम से लंदन में भी अपना कमाल दिखा रहे है। वहीं काजल राघवानी के साथ कई कलाकार लंदन में भी अपने टैलेंट का जादू बिखेर रहे हैं।

 

आपको बताते चले तो आज़ादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रिपब्लिक डे 2022 का भव्य आयोजन लंदन में बिहारी कोनेक्ट के द्वारा किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि- भारतसरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित यू ॰के॰के मेम्बरआफ पार्लियामेंट बाबब्लैकमैन,कुलदीप शेखावत,महेंद्रसिंह जडेजा,लॉर्ड रेमी रेंजर और भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीके महानायक प्रोड्यूसर अभयसिन्हा ने दीप ज्योति के साथ प्रोग्राम की

 

शुरूआत की। वही बिहारीकनेक्ट के चैरमैन उदेश्वर सिंह और ओमप्रकाश ने बॉबब्लैकमैन को पुष्प और मधुबनी पेंटिंग भेट कर के सम्मानित किये और बॉबब्लैकमैन ने भारतमाता की जय कहते हुए और संस्था की तारीफ़ करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।और भोजपुरी कलाकारों में पावन सिंघ,चिनुपांडे,रितेश पांडे,अनारागुप्ता,काजल राघवानी,स्मृति सिन्हा,पूजा चौरसिया

 

,प्रियंकारेवरि ज्योतिपांडे और रम्भा ने हिंदी और भोजपुरी गानो पर अपना डांस करके अपना जलवा बिखेरा और लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साह बड़ाया। और बिहारीकनेक्ट के सभी पदाधिकारी चेयरमैन उदेश्वर सिंघ,ओमप्रकाश,राजीव सिंघ, जौनपुर के रहने वाले राजेश विश्वकर्मा,

अजयप्रकाश,शान्या, रुपम,डॉली,कल्पना, विजय और रवींद्र ने कलाकारों को गिफ़्ट और ट्राफ़ी देकर सम्मानित किये और उदेश्वर ने प्रोड्यूसर अभय सिन्हा को सम्मानित किये और कहे की आपकी वजह आज लंदन में भोजपुरी का परचम लहराया है।और ओमप्रकाश ने लंदन के आये हुवे सभी कम्यूनिटी लीडर आभारऔर धन्यवाद व्यक्त किये।