उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (धर्मापुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र धर्मापुर में ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। नारी शिक्षा चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान किया गया उस घर में सुख और विकास अपने आप व्याप्त रहता है।
बता दें कि धर्मापुर ब्लाक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव व विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल रहे। नारी शिक्षा चौपाल में ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर की छात्रा हर्षिता व प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर की पांचवी की छात्रा हर्षाली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर के सबका मन मोह लिया। नारी शिक्षा चौपाल में ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बीस पावर एंजल बालिकाओं को बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल ने कहा कि महिलाओं को विकास के पूर्णतः अवसर देना चाहिए। सरकार ने इसीलिए महिलाओ के शादी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष कर दी है। ताकि उन्हें विकसित होने का पूरा अवसर मिले। ताकि महिला अपना हर क्षेत्र में कैरियर बना सके। बीएसए ने कहा कि इस समय महिला हर क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रही है और देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना देश का विकास संभव नही है। इसलिए शिक्षक भी अपने नियुक्त ग्राम पंचायतो में बालिकाओं के अभिभावकों को जेंडर इक्वटी के बारे में जागरूक करें।
इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के स्टाफ द्वारा टी एल एम प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी पर शिक्षकों द्वारा बनाये गए टी एल एम को बारी बारी कर के देखा तथा ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए उत्साहित भी किया।
बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल ने 7 मार्च को होने जा रहे मतदान के लिए शिक्षकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार, राजीव सिंह, महेंद्र यादव, कमलेश यादव, उमेश मिश्र, अखिलेश सरकार, महिला शिक्षक ममता श्रीवास्तव, निशा सिंह, संगीता राय, कुमुदुनी अस्थाना, आशा यादव, प्रिया गुप्ता, रश्मि वर्मा, तारा मौर्य, स्नेहा सिंह, ज्योति सिंह, रेखा यादव, कुमारी विनीता पाल व सविता सरोज उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.