उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (शाहगंज )कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट में आधा दर्जन भर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया।
क्षेत्र के छताई कला गांव निवासी 35 वर्षीय सुमन पत्नी सुनील 38 वर्षीय सुनील पुत्र छोटेलाल को जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं एराकियाना मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद शाहिद पुत्र मो अब्दुल समद व 45 वर्षीय महताब जफर पुत्र अबुजफर का आपसी विवाद के चलते दोनों मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हुसेनगंज मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय रिंकू पुत्र रतीलाल को पड़ोसियों ने मामूली विवाद में पीटकर घायल कर दिया। वहीं पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय प्रियंका पत्नी ज्ञानचंद को जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने पीटकर घायल कर दिया। परिजनों ने सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दें दिया है।
You must be logged in to post a comment.