*टांडा के लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं समाजवादी पार्टी के हिन्दू उम्मीदवार राममूर्ति वर्मा जगह-जगह हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर समाजवादी पार्टी ने राममूर्ति वर्मा को अपना उम्मीदवार क्या बनाया टांडा के मुस्लिम लोगों को रास नहीं आ रहा है।जगह जगह पर राममूर्ति वर्मा का विरोध शुरू हो गया है।रविवार को जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं।तथा जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टाण्डा विधान सभा में घोषित सपा प्रत्याशी के विरोध में समाज वादी पार्टी का जलाया झंडा ,सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के खिलाफ नारा लगा कर जलाया झंडा इस विधान सभा मे 1 लाख 32 हज़ार मुस्लिम वोटर हैं।किसी भी कीमत पर टांडा के मुस्लिम लोगों को हिंदू उम्मीदवार पसंद नहीं आ रहा है वह चाह रहे हैं कि किसी मुस्लिम उम्मीदवार टांडा विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया जाए।रविवार को विश्व विख्यात किछौछा दरगाह के गेट के सामने मुस्लिमों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रत्याशी को बदलने की मांग की।सपा नेता दस्तगीर अंसारी व साबिर ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।इस बार पांचों विधानसभा की सीट पर किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है।यही बात मुस्लिम मतदाताओं को नागवार गुजर रही है।लोगों की मांग है कि पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके पुत्र मुसाब अजीम को मौका देना चाहिए।दूसरी तरफ किछौछा नगर पालिका अध्यक्ष के पति गौस अशरफ के पक्ष में लोग एकत्रित होते नजर आए।समाजवादी पार्टी के लोगों का बगावती रुख समाजवादी पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है।स्थानीय लोगों का कहना है यदि गैर मुस्लिम उम्मीदवार को लड़ाना है तो जनता के सुख दुख में शामिल रहने वाले जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले होने वाले विशाल वर्मा को टांडा का प्रत्याशी बनाना चाहिए।