नेहरू युवा केंद्र की पहाड़ी ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पहाड़ी (चित्रकूट) नेहरू युवा केन्द्र जनपद इकाई द्वारा बालक-बालिकाओं में स्वस्थ खेल स्पर्धा विकसित करने और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड पहाड़ी की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन स्व0 लाला भाई आदर्श हलधर इण्टर कालेज कपना इटौरा में किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य आनन्द कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

सबसे पहले 100 मीटर की दौड़ बालक-बालिकाओं की कराई गई इसके बाद 200 और 400 मीटर की रेस में भी बालक-बालिकाओं ने अपनी दमखम दिखायी। 100 मीटर के रेस में इन्द्रेश ने बाजी मारी जबकि शिवभजन एवं विमल कुमार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सबीना प्रथम, रक्षा देवी द्वितीय और आरती देवी तृतीय रहीं। 200 मीटर बालिका रेस में पूजा प्रथम, काजल द्वितीय जबकि फूलकुमारी तृतीय रहीं। 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में हर्ष कुमार को पहला, रितेश दुबे को दूसरा और विमल कुमार को तीसरा स्थान मिला। इसके साथ ही बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता कराई गई जिसमें इटौरा की टीम विजेता, बाबूपुर की टीम उप विजेता रही। जबकि बालक बालीबाल प्रतियोगिता में इटौरा विजेता चकौंध उप विजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग में इटौरा विजेता बाबूपुर उप विजेता रहा । प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में निर्णायक मण्डल में व्यायाम शिक्षक जय सिंह, श्रीकेशन सिंह, श्यामसुन्दर यादव, शुभलेश कुमार सिंह, एनवाईके स्वयंसेवक अनुपम कुमार का सराहनीय योगदान रहा। विजेता एवं उप विजेता सहित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बालक-बालिका खिलाडियों तथा निर्णायकों को मुख्य अतिथि संजय साहू, जय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव, एपीएस प्रवीण कुमार सक्सेना द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
एपीएस प्रवीण सक्सेना ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में खेल प्रतियोगितायें कराकर ग्रामीण बालक-बालिकाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है साथ ही उनमें आपसी भाई-चारा और देश-प्रेम की भावना विकसित करने का प्रयास रहता है । उन्होंने सभी सहयोगियों एवं खिलाडियों को इस सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट