जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बन रही पानी टंकी की दुश्मन बनी पत्थर खदान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिला के कर्वी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोंडा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टँकी बनने से पहले ध्वस्त होने में समय नही लगने के आसार दिख रहा है ।आपको बता दें कि बुंदेलखंड में जल संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव गांव में पानी टंकी के माध्यम से घर-घर नल कनेक्शन देकर जलापूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है जिसको लेकर अब ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन गोंडा ग्राम पंचायत में जिस स्थान पर पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है उससे महज 50 मीटर की दूरी पर पत्थर की खदान पट्टा भी चुका है जिसमें होने वाले लगातार ब्लास्टिंग के माध्यम से पत्थर का तोडान किया जाएगा। जिसकी वजह से ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम में जलापूर्ति करने से पहले ही पत्थर की खदान नजदीक होने की वजह से निर्मित हो रही पानी टंकी क्षतिग्रस्त हो सकती है। ग्राम वासियों का कहना है कि ऐसे में सरकार के लाखों रुपए के राजस्व का घाटा होगा और ग्राम पंचायत में शायद ही ग्रामीणों को ऐसे निर्मित हो रही पानी टंकी से सप्लाई मिल सकेगी वही अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारी इस ओर कितना ध्यान दे रहे हैं या फिर सरकार के धन का खुलेआम दुरुपयोग किया जाएगा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट