उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अयोध्या
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान हेतु दिव्यांगजनों एवं महिलों को प्रेरित कर उनकी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जनपद में दिव्यांगजन मॉडल बूथ एवं महिला मॉडल बूथों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन मॉडल बूथ पर शत-प्रतिशत कर्मचारी दिव्यांगजन एवं महिला मॉडल बूथों पर शत-प्रतिशत महिला कर्मचारी ही मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतन्त्र को सशक्त बनाने में समस्त मतदाताओं की सहभागिता महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत दिव्यांग अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतन्त्र के इस महत्वपूर्ण पर्व में स्वप्रेरणा से आगे आकर दिव्यांग मॉडल बूथों पर अपनी ड्यूटी लगवाकर मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनपद में शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान सुनिश्चित कराना है, इसके दृष्टिगत समस्त मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों हेतु ट्राइसायकिल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मॉडल बूथों पर भी शत-प्रतिशत महिला कार्मिक ही मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायेंगे जिसके दृष्टिगत उन्होंने महिला कर्मचारियों को भी स्वप्रेरणा से आगे आकर महिला मॉडल बूथों पर अपनी ड्यूटी लगवाकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन के निडर होकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्�
You must be logged in to post a comment.