कट्टा सटाकर युवक का किया अपहरण, कपड़े उतार कर बर्बरता से पीटा,थाने में दी तहरीर

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर(मुंगराबादशाहपुर)थाना क्षेत्र के गांव किल्हापुर तरहठी बाजार में कट्टे के बल पर युवक का अपहरण कर बर्बरता पूर्वक पीटने का आरोप युवक ने लगाते थाने मे तहरीर दी है।

सराय ममरेज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खानडंडी निवासी प्रियांशु यादव पुत्र शेषमणि यादव ने मुंगराबादशाहपुर थाने दिये गये तहरीर मे आरोप लगाया है कि मंगलवार शाम को सब्जी खरीदने के लिए किल्हापुर तरहठी बाजार जा रहा था कि तभी ही पीछे से दो व्यक्ति ने मेरे आगे मोटरसाइकिल लगाकर मेरे कनपटी पर बंदूक हटाकर मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर किल्हापुर में स्थित एक मुर्गी फार्म पर ले गये। वहां पर पहले से उपस्थित दो लोगों ने मेरे कपड़े को उतार कर बेल्ट व पट्टे से बर्बरता पूर्वक पीटा।वह किसी तरीके से बुधवार कि सुबह उनके चंगुल से फरार हो गया। वह अपने घर पहुंचा और अपनी आप बीती अपने परिजन को बताया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।इस बाबत थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है।