उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिला में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर चल रहा है भले ही जिलाधिकारी अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है सारा मामला कर्वी तहसील क्षेत्र के काजीपुर घाट का है जहां दिन-रात खनिज विभाग की संलिप्तता में अवैध खनन जारी है। ट्रैक्टर के माध्यम से खनिज माफिया दिन रात लाखों रुपए की बालू नदी से चोरी कर रहे हैं खनिज विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है लेकिन कार्रवाई की जगह खनिज विभाग चुप्पी साधे हुए हैं सूत्रों की माने तो सूत्रों का कहना है कि खनिज विभाग के अधिकारी सप्ताह में एक दिन आते हैं और मौके वारदात में अवैध खनन करते ट्रैक्टर भी पकड़ लेते हैं लेकिन पता नहीं क्या खनिज विभाग और खनिज माफियाओं से गुपचुप बात हो जाती है जिसके बाद खनिज विभाग बिना कार्रवाई किए दबे पांव वापस चले जाते है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में खनिज माफिया किस तरह खनिज विभाग की संलिप्तता में सक्रिय हो रहे हैं। और जिम्मेदार कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं।
संवाददाता ने खनिज अधिकारी से संपर्क करने का जब प्रयास किया तो हमारे संवाददाता ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद भी खनिज अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया क्योंकि खनिज अधिकारी यदि फोन रिसीव करते तो खनिज माफियाओं को लेकर कार्यवाही के संबंध में मीडिया को जानकारी देना पड़ता वही अब देखना यह है कि जिला अधिकारी जिले में चल रहे अवैध खनन को लेकर क्या दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं जिससे चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लग सके।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.